साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार
गुरुवार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर मण्डल –3120 एवं नगर पालिका परिषद कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में ‘जन–गण–मन‘ सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम कसया स्थित गांधी चौक पर एक समय-एक साथ ठीक 12 बजकर 12 मिनट पर आयोजित किया गया। जिसमें जो जहां था वहीं से इस सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष किरन राकेश जायसवाल रही। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमारा राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ हमारे देश की एकता, अखंडता, और विविधता का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाता है कि चाहे हम किसी भी क्षेत्र, धर्म, या भाषा के हों, हम सब एक हैं – भारतीय हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल, बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय रहे। इन्होंने इस अद्भुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए रोटरी क्लब द्वारा सतत रूप से कराया जा रहा है विविध सामाजिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि इस कार्यक्रम में नगर के हजारों देशभक्त शामिल हुए। इस सामूहिक राष्ट्रगान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति का संचार करना और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाना है।
रोटरी क्लब के सचिव अजय सिंह ने कार्यक्रम में सहयोगी रहे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत नेशनल कैडेट कोर, वोल्टा क्लासेस, इग्नाइट क्लासेस के स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस आयोजन में सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता करने वाले नागरिकों को भी प्रशस्ति–पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी भोजपुरिया एवं विकास श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अंजली खरवार, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक डॉ सुनील सिंह, निदेशक अमित श्रीवास्तव, निदेशक अंकुर तुलस्यान, सार्जेन्ट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अरुण वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, डॉ. पवन खरवार, गौरव मद्धेशिया, फैयाज खान, महेंद्र तिवारी मोनू, इम्तियाज आलम, विशाल शर्मा, अश्वनी जायसवाल, महीप राव, डॉ. जे.के.पटेल, हसमुद्दीन अंसारी, राजीव तिवारी, अरूण कुमार मौर्य, पवन अग्रवाल, आनन्द जायसवाल, डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, राजाराम जायसवाल, सरवरे आलम (छोटे), लतीफ अंसारी, वरुण कुमार यादव, हेमन्त गर्ग, गोविंद सिंह, विजय सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, सत्येन्द्र राय, विकास मद्धेशिया, राजबहादुर, सन्नी जायसवाल, दिनेश तिवारी भोजपुरिया, उमेश चंद जायसवाल, पूर्व सभासद वाजिद अली, पुरातत्व संरक्षण सहायक शादाब खान, स्वच्छता प्रभारी श्रवण तिवारी, सभासद राजेश मद्धेशिया, केशव सिंह, शमशाद अंसारी, भगवंत सिंह, शोभा राय, वृद्ध आश्रम की प्रबंधक रागिनी रज्जू , सेवादार प्रीति सिंह, ब्रह्मकुमारी की बहन स्मिता, मोजीबुल्लाह राही, धीरज राव, सुनील मिश्रा, मनोज पाण्डेय, उमेश यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ला, किरन सिंह एवं आदिल खान उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित