संत कबीर नगर । जिले के विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलजा में मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर के पोखरे का खुदाई हो रहा है , गांव के मनरेगा मजदूरों को उम्मीद थी की अमृत सरोवर का काम शुरू होने पर उन्हें रोजगार मिलेगा लेकिन मनरेगा गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए तथा ब्लॉक कर्मचारीयों के मिली भगत से ग्राम प्रधान द्वारा पोखरे की खुदाई ट्रैक्टर एवं जेसीबी मशीन द्वारा करवाया जा रहा है ।

ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से पोखरे की खुदाई कराए जाने पर ब्लॉक से लेकर जिले तक के जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी खामोश बैठे हुए हैं । जिससे पोखरे की खुदाई करवाने वाले ग्राम प्रधान का हौसला सातवें आसमान पर है। ग्राम पंचायत तिलजा के क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) के साथ गांव के अन्य लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि मनरेगा योजना को दरकिनार कर ग्राम प्रधान द्वारा दिनदहाड़े तथा रात को भी ट्रैक्टर एवं जेसीबी मशीन लगाकर पोखर की खुदाई कराई जा रही है लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उक्त मामले पर कार्रवाई करने की बजाय अपने दफ्तर में आराम फरमा रहे हैं ।

जिससे यह कहना पड़ रहा है कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिले तक के अधिकारी/कर्मचारीयों के मिली भगत से मनरेगा मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है तथा मनरेगा मजदूर चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं । सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलजा में रोड के किनारे स्थित अमृत सरोवर के पोखरे की खुदाई ट्रैक्टर एवं जेसीबी मशीन द्वारा धड़ले से की जा रही है बावजूद संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी अंजान बने हुए हैं । हमारी मिडिया टीम द्वारा इस संबंध में जब डीसी मनरेगा संत कबीर नगर प्रभात द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा की अपने किसी कर्मचारी को मौके पर भेज कर इसकी जांच करवाते हैं ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।