(महुली) संत कबीर नगर। महुली थाना के स्थानीय कस्बा निवासी फ़ीरोज़ अहमद चौथे नंबर के बेटे मुहम्मद आमिर की विद्युत स्पर्शा घात से हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है। जवान बेटा खोने के बाद मां शहनाज़ व बहन सना व सोनी रह रहकर अचेत हो जा रही हैं। आसपास के लोग संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह चीख पुकारों के साथ बेटे की याद में बेहोश हो जा रही हैं। मां का कहना है कि अभी एक घंटा पहले बेटा मेरे साथ था। अचानक इस घटना ने उसे बेदम कर दिया है। मालूम हो कि मृतक मुहम्मद आमिर के पिता फ़ीरोज़ मुम्बई में मजदूरी करते हैं। जिन्हें इस घटना से अवगत करा दिया गया है। परिजन सहित पूरे कस्बे के लोग इस घटना से गमगीन हैं।
जवान बेटे की मौत से मां और बहनों का रो-रो करके बुरा हाल

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।