(महुली) संत कबीर नगर। महुली थाना के स्थानीय कस्बा निवासी फ़ीरोज़ अहमद चौथे नंबर के बेटे मुहम्मद आमिर की विद्युत स्पर्शा घात से हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है। जवान बेटा खोने के बाद मां शहनाज़ व बहन सना व सोनी रह रहकर अचेत हो जा रही हैं। आसपास के लोग संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह चीख पुकारों के साथ बेटे की याद में बेहोश हो जा रही हैं। मां का कहना है कि अभी एक घंटा पहले बेटा मेरे साथ था। अचानक इस घटना ने उसे बेदम कर दिया है। मालूम हो कि मृतक मुहम्मद आमिर के पिता फ़ीरोज़ मुम्बई में मजदूरी करते हैं। जिन्हें इस घटना से अवगत करा दिया गया है। परिजन सहित पूरे कस्बे के लोग इस घटना से गमगीन हैं।
जवान बेटे की मौत से मां और बहनों का रो-रो करके बुरा हाल



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि