Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जवान बेटे की मौत से मां और बहनों का रो-रो करके बुरा हाल

Spread the love

(महुली) संत कबीर नगर। महुली थाना के स्थानीय कस्बा निवासी फ़ीरोज़ अहमद चौथे नंबर के बेटे मुहम्मद आमिर की विद्युत स्पर्शा घात से हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है। जवान बेटा खोने के बाद मां शहनाज़ व बहन सना व सोनी रह रहकर अचेत हो जा रही हैं। आसपास के लोग संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह चीख पुकारों के साथ बेटे की याद में बेहोश हो जा रही हैं। मां का कहना है कि अभी एक घंटा पहले बेटा मेरे साथ था। अचानक इस घटना ने उसे बेदम कर दिया है। मालूम हो कि मृतक मुहम्मद आमिर के पिता फ़ीरोज़ मुम्बई में मजदूरी करते हैं। जिन्हें इस घटना से अवगत करा दिया गया है। परिजन सहित पूरे कस्बे के लोग इस घटना से गमगीन हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon