Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

स्वरोजगार से जोड़ने हेतु समूह की महिलाओं को दिया जा रहा 10 दिवसीय प्रशिक्षण

Spread the love

संत कबीर नगर । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सांथा ब्लॉक के सभागार कक्ष में 10 दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है ।

प्रशिक्षण के आज पांचवें दिन समूह की महिलाओं को स्वावलंबन तथा स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने पहुंचे आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का ब्लॉक मिशन प्रबंधक सांथा पीके सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया तथा उनके साथ आए अन्य सदस्यों का भी पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया गया ।

तत्पश्चात सेवा भारती के प्रांत सह मंत्री नीलम व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने मां शारदा सेवा समाज एवं सूर्योदय फाउंडेशन के बैनर तले 70 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अचार, पापड़, अगरबत्ती, मोमबत्ती, फिनायल, फेसवास, बॉडी लोशन, हार्पिक, सर्फ, साबुन, फर्श क्लीनर, डिश शॉप (बर्तन धोने वाला साबुन), मच्छर अगरबत्ती, धूप बत्ती, गाय के गोबर का दिया आदि सामानो को बनाने के साथ-साथ उसे पैकिंग करने एवं उक्त सामानों की मार्केट में बिक्री करने के संबंध में महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया । तथा समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उपरोक्त सामग्रियों के गुणवत्ता की जांच की गई तथा महिलाओं को पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ काम करने के लिए उन्हें बधाई भी दिया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सेवा भारती प्रांत सह मंत्री नीलम, सेवा प्रमुख सह प्रांत नित्यानंद, सेवा प्रमुख सह जिला अजय, सेवा भारती महामंत्री चंद्र प्रकाश, सेवा भारती कोषाध्यक्ष श्याम कुमार, ट्रेनर हितेश्वरी निषाद व मोनिका निषाद, सूर्योदय फाउंडेशन की अध्यक्षा सपना सिंह, ब्लॉक मिशन प्रबंधक सांथा पीके सिंह एवं बबीता चौरसिया सहित स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon