अश्विनी कुमार पाण्डेय
(महुली) संत कबीर नगर । विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदूपुर में जल निकासी की समस्या को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने आठवां प्रदर्शन करके प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है ग्रामीणों को कहना है कि पिछले 5 वर्ष से वह जल निकासी की समस्या को लेकर नरकीय जीवन जी रहें हैं शिकायत के बाद भी कहीं कोई सुनने वाला नहीं है विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधूपुर के ग्रामीण पिछले 5 वर्ष से जल निकासी की समस्या को लेकर परेशान है इसकी शिकायत व ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक और तहसील स्तर तक के अधिकारियों को कई बार दी लेकिन उनके समस्या का समाधान नहीं निकल पाया प्रदर्शन कर रहे ग्राम निवासी नीरज शर्मा नागेंद्र शर्मा राम नरेश शर्मा विशाल मंजू रंगीलाल रामनयन उमेश संचित अहमद राम अचल राजेंद्र आज ने बताया कि मामूली बरसात होने पर गांव के बीचो-बीच से जाने वाली सड़क तालाब की शक्ल अख्तियार कर लेती है जिसमें ना तो वहां ना तो पैदल ही जाया जा सकता है क्योंकि पानी सड़क पर 2 से 3 फीट ऊंचा हो जाता है घरों से निकले नापदान के भीतर सड़क का पानी घुस जाता है इससे लगभग दो दर्जन के लोग सड़क के किनारे के प्रभावित हैं गांव में जल निकासी के लिए नाली के कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को पूरे वर्ष भर जल निकासी को लेकर दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं ग्रामीण ने खंड विकास अधिकारी नाथनगर का ध्यान आकृष्ट कराया है इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी नाथनगर आर एन भारती मैं बताया कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है फिर भी वह ग्राम पंचायत सचिव को मौके पर भेज कर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।