रिपोर्ट – बी डी पाठक
संत कबीर नगर । जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौली के ग्राम प्रधान अताउलहक के ऊपर हुए प्राण घातक हमले को लेकर प्रधान संघ पौली ने धनघटा थाने में तहरीर देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग किया है। प्रधानसंघ अध्यक्ष के साथ दर्जनो प्रधान धनघटा पुलिस को दिये गये तहरीर में प्रधान संघ ने लिखा है कि सोमवार को ग्राम प्रधान पौली अताउलहक के उपर अकारण हुये प्राण घातक हमले में ग्राम प्रधान को काफी चोटी आई है।जो जिन्दगी और मौत से जूझ रहे है।तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है ।इस घटना से ग्राम प्रधानों में काफी रोष व्याप्त है।प्रधान संघ ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल प्रभाव से मेडिकल परीक्षण के रिपोर्ट के आधार पर सुसंगत धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किया जाय। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि खेवसिया रमाकांत प्रधान प्रतिनिधि महेश्वरपुर जोखू प्रधान प्रतिनिधि दुल्हापार सगीर अहमद राजन पांडेय छितौनी जुबेर अहमद राम सजीवन,कृष्ण जीवन यादव,सदरे आलम, समेत तमाम ग्राम प्रधान मौजुद रहे। थाना प्रभारी अनिल कुमार से पूछने पर बताया कि जल्द दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाएगा



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।