Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना .!

Spread the love

साफ संदेश (दुर्गेश मिश्र ) संत कबीर नगर। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक व ओपी राजभर ने जिले के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के देबरी चौराहे के बगल में स्थित गांव में बड़ी जनसभा को घोषित किया । योगी के तीनों कैबिनेट मंत्री 2:00 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और 3:30 बजे तक सभा को संबोधित किया । चारों तरफ से भरे ग्राउंड हाथ उठाकर नेताओं ने जनता की अभिवादन को स्वीकार किया । उसके बाद सपा , कांग्रेस पर जमकर नेताओं ने शब्दों के तीर चलाएं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिले के ही पूर्व सांसद रहे । स्वर्गीय भालचंद यादव को याद कर यादव वोटरों को साधने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि यादव समाज की राजनीति को समाप्त करने का सपा कारण रही है । उन्होंने कहा कि जैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूत किया । वैसे राजभर सपा में जाकर साइकिल का एक वाल्व निकाल लाए है । अब साइकिल में कभी हवा नहीं भरेगी।
आगे कहा कि मोदी सरकार ने देश में गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीबों के ऊपर उठाने का काम किया । गरीबों को पक्का मकान दिया देश के चार करोड लोगों को पक्का मकान देने का काम किया है । अब यह सात करोड़ बनाने का लक्ष्य है । मोदी जी की सोच है कि हर घर को पक्का मकान बनाया जाएगा । जिसके पास नहीं है वह मोदी जी को चिट्ठी लिख देना उनको भी आवास मिल जाएगा।
12 करोड लोगों को निशुल्क शौचालय देखकर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया । मोदी जी ने जल जीवन माध्यम से हर घर को जल से जोड़ा है । पहले बीमारी में गरीबों के घर बिकते थे । आज आयुष्मान योजना से घर बन रहा है। बच्चे प्राइमरी स्कूल जाना नहीं चाहते थे । अब प्राइमरी विद्यालय प्राइवेट विद्यालय से अच्छा काम कर रहे हैं । सपा की सरकार में एक करोड़ 30 लाख छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। अब एक करोड़ 92 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon