संत कबीर नगर । महुली थाना क्षेत्र के ग्राम शनिचरा पूर्वी के निकट एक पोखर के पास पहुंचे एक दैनिक अखबार के पत्रकार को प्रधान व उसके समर्थकों ने कुदाल और भावड़ा से जानलेवा हमला बोल दिया मारपीट के बाद उनके जेब में रखा मोबाइल व नगदी छीन कर फरार हो गए घटना की लिखित सूचना महुली पुलिस को दे दी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था
महुली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में एक दैनिक अखबार के पत्रकार अंगद कुमार पाठक पुत्र प्रेमचंद पाठक ग्राम खिरिया ने लिखा है कि वह सुबह रोज की भांति समाचार संकलन के लिए क्षेत्र में निकले थे जैसे ही वह शनिचरा पूर्वी गांव के निकट रोड पर पहुंचे तो वहां पोखरे की खुदाई मनरेगा मजदूरों द्वारा हो रही थी जिसका वह फोटो खींचने लगे इसी दौरान प्रधान व उनके समर्थक गाली गुप्ता देते हुए फावड़ा व कुदाल से हमला बोल दिया पत्रकार को जमीन पर गिराकर उनके गर्दन पर फावड़ा वेट चला दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए हमलावर इतना आक्रोशित थे कि उनके कपड़े फाड़ दिए और जेब में रख मोबाइल , रुपया नगद लेकर फरार हो गए जाते समय हमलावरों ने उनके घर परिजनों को बम से उडाने की धमकी भी दिए इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग पहुंच कर उन्हें थाने पहुंचा जहां पुलिस ने डाक्टरी के लिए निकट के अस्पताल नाथनगर भेज दिया है तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आशवासन दिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था थाना अध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि वह घटनास्थल पर मामले की छानबीन कर रहे हैं जैसे ही वह थाने पहुंचेंगे मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि हर हाल में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा इसी को लेकर पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य थाना पहुंच कर ज्ञापन दिया जिसे संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने कहा की अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य मे अकरम खान, वरुरेंद्र शर्मा, बी डी पाठक, प्रमोद गोस्वामी, अश्वनी कुमार पाण्डे, दुर्गेश मिश्रा आशुतोष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे
पत्रकार पर प्राण घातक हमला मोबाइल नकदी छीनकर फरार !



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।