Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

तृतीय सड़क सुरक्षा का हुवा शुभारम्भ

Spread the love

एआरटीओ और मुख्य अतिथि द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा किया गया शुभारम्भ

सिद्धार्थनगर: परिवहन विभाग द्वारा शासन के आदेश के क्रम में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह-2021 का शुभारंभ किया गया जो दिनांकः 06.12.2021 से 12.12.2021 तक मनाया जा रहा है, जिसके प्रथम दिन, पूर्वान्ह् 11ः00 बजे कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सिद्धार्थनगर में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्यामधनी राही विधायक कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं एआरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकार कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनसामान्य से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अपने बच्चों को निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरान्त वैध लाइसेंस धारण करने पर वाहन चलाने की अनुमति दें तथा नवयुवकों से अनुरोध किया कि वाहन सामान्य गति से चलायें, जिससे दुर्घटना की आशंका कम हो, सीटबेल्ट/हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की तथा सीटबेल्ट/हेल्मेट की उपयोगिता बताते हुए कहा है सीटबेल्ट/हेल्मेट पहने व्यक्ति का दुर्घटना में क्षति बहुत कम होती है, वाहनों के ओवरलोडिंग तथा ओवरस्पीडिंग न करने करने की सलाह दी, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, माल वाहनों में ओवर लोडिंग न करने की सलाह दी गई। इसी क्रम में जनसाधारण से यह भी अपील किया कि नेक आदमी का कर्तव्य निभायें, घायल व्यक्ति की मद्द करें, उसे तुरन्त अस्पताल पहुँचायें। उक्त कार्यक्रम मे देवानन्द, ए॰एस॰आई॰, गुड्डू शुक्ला, टैम्पो-टैक्सी यूनियन अध्यक्ष, राजेन्द्र गुप्ता(प्रधान सहायक), अरविन्द कुमार वर्मा(वरिष्ठ सहायक), मिन्हाजुल होदा (उर्दू अनु॰/वरिष्ठ सहायक), अजय सिंह(वरिष्ठ सहायक), रघुवर यादव (वरिष्ठ सहायक), मनोज शर्मा(सहायक लेखाकार) तथा कार्यालय व प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon