Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डॉ0भीमराव अंबेडकर पार्क के सुन्दरीकार्य का हुवा लोकार्पण

Spread the love

सिद्धार्थनगर:- नगर पालिका सिद्धार्थनगर के राहुल नगर वार्ड में स्थित डॉ0भीमराव अम्बेडकर पार्क के सुन्दरीकरण का लोकार्पण किया गया । मुख्य अतिथि सदर विद्यायक श्यामधनी राही रहे । कार्यक्रम में अतहर हुसैन बृजेश तिवारी बृजेश पासवान अमित सिंह सोनू राजभर साजिद अली अनवर इंद्रेश राजा राम प्रधान जी सिद्धार्थ गौतम चंद्रिका गौतम जी गया प्रसाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक तुलसीराम जी नगर प्रचारक विनय जी के के साथ-साथ बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर शक्ति जयसवाल जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में चंद्रिका गौतम जी ने कहा कि श्याम बिहारी जयसवाल जी द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क को सुन्दरीकृत कर हम सभी के लिए गौरवपूर्ण कार्य किया गया है इसके लिए हमारा समाज सदैव ऋणी रहेगा. सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि नगरपालिका इसके पहले केवल ईट नाली तक सीमित थी यह पहली बार है जब श्याम बिहारी जी जैसे चेयरमैन ने नगर में 4-4 पार्क बनवाए जाने का संकल्प को यथार्थ किया है.नौगढ़ में इसी प्रकार से भगत सिंह पार्क तेतरी में श्री सिंगेश्वरी मंदिर पर राधा कृष्ण वाटिका और अंबेडकर पार्क बुद्धा पार्क महत्वपूर्ण है रहे हैं।


इस पार्क का वॉल पेंटिंग ओपन जिम झूला अशोक स्तंभ और टहलने का ट्रैक लोगों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र बन रहा इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्याम बिहारी ने कहा कि यह पार्क नगर के हृदय स्थल पर अवस्थित है तेतरी के सिद्धार्थ तिराहे से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर इस प्रकार का पार्क का पुनः जीवित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है., कार्यक्रम का सफल संचालन राणा प्रताप ने किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon