Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया सामाजिक समरसता कार्यक्रम

Spread the love

मिहींपुरवा(बहराइच)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिहींपुरवा नगर इकाई द्वारा रामसागर इंटर कॉलेज सर्रा कला में डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर हिंदू समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों, छुआछूत, भेदभाव को दूर करना चाहते थे | उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए संघर्ष किया उनके जीवन में बड़ौदा नरेश साय जी राव, कोल्हापुर छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे अनेक लोगों का उनके जीवन पर प्रभाव पड़ा | उन्होंने कहा 1930 में प्रथम गोलमेज परिषद 1931 में दूसरी गोलमेज परिषद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 1932 में पुणे समझौता में भी भूमिका रही |
विभाग संयोजक विवेक प्रताप सिंह ने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर अंबेडकर जी के आदर्श पर वर्तमान में सभी छात्रों को चलना चाहिए | जिससे उनके संघर्ष और समाज मैं सुधार करने एवं शिक्षा की तरफ जोड़ने की उनकी पद्धति उनका प्रयास अनमोल रहा है |उन्होंने कहा अंबेडकर जी के विचार संपूर्ण भारत के युवाओं को एक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं | ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी जिन्होंने बैरिस्टर की पढ़ाई तक संघर्ष किया उस संघर्ष के परिणाम स्वरूप भारत में आकर उसका लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया | इस मौके पर नगर अध्यक्ष विकास, मनीष, लाल जी बौद्ध, सन्तोष सिंह ,डॉ रविंद्र कुशवाहा सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा |

[horizontal_news]
Right Menu Icon