कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधरियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 पड़रौना पुलिस टीम द्वारा ग्राम त्रिलोकपुर चौराहा बिहार सीमा के पास से 3 शातिर वाहन चोर 1.सिकन्दर सिह पुत्र भागवत सिह साकिन तमकुहा थाना धनहा पश्चिम चम्पारण बिहार, 2.अशोक शाह पुत्र अकलु साह साकिन तमकुहा थाना धनहा पश्चिम चम्पारण बिहार, 3.अमन पाण्डेय पुत्र धर्मेन्द्र पाण्डेय साकिन मुहल्ला शास्त्रिनगर सुभाष चौक कस्बा पडरौना को गिरफ्तार व एक अन्य बाल अपचारी को हिरासत पुलिस में लिया गया जिनके निशादेही पर चोरी की 7 अदद मोटर साईकिल बरामद तथा अभियुक्त सिकन्दर के कब्जे से 1 अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद हुआ है। बरामद हुए मोटर साईकिल वाहनों के संबंध में छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 543/21 धारा 41/411,413,419,420,467,468 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 542/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सिन्कदर सिंह पृथक से पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त वाहन चोर मो0सा0 चोरी के अभ्यस्त अपराधी है तथा अर्न्तजनपदीय स्तर पर मो0सा0 चोरी के अपराध कारित करते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
- सिकन्दर सिह पुत्र भागवत सिह साकिन तमकुहा थाना धनहा पश्चिम चम्पारण बिहार
- अशोक शाह पुत्र अकलु साह साकिन तमकुहा थाना धनहा पश्चिम चम्पारण बिहार
- अमन पाण्डेय पुत्र धर्मेन्द्र पाण्डेय साकिन मुहल्ला शास्त्रिनगर सुभाष चौक कस्बा पडरौना
4.एक नफर बाल अपचारी



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।