विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर एनसीसी के बच्चों को किया गया रवाना

मिहींपुरवा(बहराइच)-विकास खंड मिहीपुरवा अंतर्गत एस पी वी पी इंटर कालेज सेमरहना में एन सी सी के कैडेटों को विधायक बलहा द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए शपथ ग्रहण कराते हुए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
एन सी सी बटालियन बलरामपुर से जुड़े सभी एन सी सी कालेजो में 32वीं सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत शिव प्रसाद विन्देश्वरी प्रसाद इंटर कालेज सेमरहना में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बलहा विधायक सरोज सोनकर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शपथ ग्रहण कराया गया। ततपश्चात विधायक का माल्यार्पण विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सतेंद्र कुमार,ए एन ओ उपेंद्र कुमार दीक्षित, धीरज कुमार, पी आई स्टाफ सुखविंदर सिंह, गोविंद थापा आदि लोगों ने तथा आरती राजभर, जूही कुमारी ने स्वागत गीत गा कर स्वागत किया।इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि जीवन अमूल्य है। आप सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कड़ाई से करें। क्योंकि आपका इंतजार घर पर आपकी माता, पिता भाई बहन आदि कर रहे हैं। युवा देश के धरोहर हैं। आप नियमों का पालन करेंगे तभी आप दूसरों को भी पालन करायेगें।अन्य वक्ताओं में कैडेट रागिनी कुशवाहा, जूही कुमारी, अभिषेक कुमार ,सतेंद्र कुमार आदि रहे। विधायक सरोज सोनकर ने एन सी सी कैडेटों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि