काफी संख्या में महिलाओं को दिलाई समाजवादी पार्टी की सदस्यता

सुजौली, बहराइच।आगामी विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए बलहा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के द्वारा लगातार जनसंपर्क जारी है इसी क्रम में आज सपा नेत्री ललिता पासवान ने
ग्राम सभा घुमनाभारू में स्वयं सहायता समूहों की मीटिंग में महिलाओं को समाजवादी विचाराधारा एवं उद्घोषणा पत्र के बारे में समझाया और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने की अपील की
प्रदेश सरकार की नाकामियों को भी बताया
इस दौरान डॉ दिवाकर ,
फूल स्वयं सहायता समूह, देवंती देवी, मालती देवी,
बुद्ध स्वयं सहायता समूह की उषा देवी, सविता देवी, गायत्री देवी,
यशवी स्वयं सहायता समूह, सकुंतला देवी,
जय भीम स्वयं सहायता समूह, सुमन देवी, मोनिका देवी के साथ काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि