Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मंडलायुक्त ने तहसील धनघटा के कार्यालयों/पटलों का किया निरीक्षण।

Spread the love

जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण/जनसुनवाई को दी जाये सर्वोच्च प्राथमिकता-मंडलायुक्त।

संत कबीर नगर । मंडलायुक्त बस्ती मंडल, बस्ती अखिलेश सिंह ने आज तहसील धनघटा पहुंचकर तहसील के सभी कार्यालयों/पटलों का सघन निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों/पटल सहायकों से पूछताछ करते हुए व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन आदि के बारे में जानकारी ली गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दिया कि आमजन द्वारा जो शिकायतें दर्ज कराई जाती है उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कार्यालय में विभिन्न पटलों पर पत्रावलियों का व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे तहसील में आने वालों को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। पटलों पर छूटे हुए अथवा लम्बित कार्यों को अविलम्ब पूरा कर दिया जाए।निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा तहसील के राजस्व न्यायालय (उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार) की पत्रावली का मुआयना, आर0के0 कार्यालय, खतौनी कार्यालय, संग्रह कार्यालय, नजारत आदि पटलों का निरीक्षण करते हुए कार्यो के ससमय एवं गुणवत्तापरक निष्पादन के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारीगण अनिवार्य रूप से नियमित जनसुनवाई कर अपने स्तर पर ही आमजन की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे जनसामान्य को अनावश्यक रूप से उच्च अधिकारियों के पास भाग-दौड़ करने अथवा शिकायत करने की स्थिति न उत्पन्न हो।इस अवसर पर तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार हरेराम यादव सहित तहसील के राजस्व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon