संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया है कि खलीलाबाद शहर स्थित समय माता मंदिर पोखरा को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में ही लगभग 03 करोड़ रुपए का कार्य स्वीकृत कर दिया गया है जिससे वर्तमान में घाट और नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि विनियमित क्षेत्र के अवस्थापना निधि से 50 लाख रुपए और स्वीकृत किये गए हैं। इसके अतिरिक्त PPP मॉडल की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि समय माता मंदिर पोखरा का सौंदरीकरण और आसपास पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने की योजना में वेंडिंग जोन, एसएचजी मार्ट, ओपेन जिम, किड्स प्ले जोन, योगा प्वाइंट, हर्बल वाटिका, लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, वाटर एटीएम सहित पार्किंग स्थल भी बनाए जाने की योजना है।
खलीलाबाद नगर पालिका स्थित समय माता मंदिर पोखरा बनेगा पिकनिक स्पॉट – डीएम।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं