संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज सेवा प्रदाता के माध्यम से मनरेगा कार्मिकों की भर्ती हेतु विकास भवन में साक्षात्कार लिया गया। सेवा प्रदाता के द्वारा उपलब्ध कराए गए दक्ष अभ्यर्थियों का दक्षता प्रमाणीकरण विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा किया गया।तत्पश्चात स्वयं जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अभ्यर्थियों का एक-एक कर साक्षात्कार लिया गया। तकनीकी सहायकों की भर्ती हेतु सेवा प्रदाता के माध्यम से सेवायोजन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से रेंडमाइजेशन के आधार पर चयनित दक्ष अभ्यर्थियों के दक्षता प्रमाणीकरण की कार्यवाही दिनांक 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक होना है। रेंडमाइज्ड सूची में शामिल सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में शामिल होंगे।इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डी आई ओ एन आई सी चंद्रशेखर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जे0 बी0 सिंह सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।
डीएम ने सेवा प्रदाता के माध्यम से मनरेगा कार्मिकों की भर्ती हेतु लिया साक्षात्कार।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।