संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि उद्योग विभाग की उपरोक्त तीनों योजनाओं में सम्बन्धित बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों का फॉलोअप करते हुए एक सप्ताह के अन्दर उपायुक्त उद्योग को प्रगति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत प्राप्त एम0ओ0यू0 एवं जी0बी0सी0 हेतु तैयार प्रस्तावों पर गहन समीक्षा की गयी। जिसमें बैठक में उपस्थित उद्यमी मित्र विशाल श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया कि समस्त प्राप्त एम0ओ0यू0 के अन्तर्गत जो धरातल पर उतरने वाले है, एवं ऐसे एम0ओ0यू0 जिनकी वित्तीय, भूमि, एवं बिजली इत्यादि से सम्बन्धित समस्या हो सभी का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर उपायुक्त के माध्यम से अवगत करायें। उपायुक्त उद्योग द्वारा पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के बारे में आहूत समिति की बैठक में विस्तृत रूप से पोर्टल पर प्राप्त आवदेन पत्रों के बारे में अवगत कराया गया, समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राप्त आवेदन पत्रों का प्रथम स्टेज, एवं द्वितीय स्टेज से वेरिफिकेशन कराकर समिति के समक्ष प्रस्तुत कर अनुमोदनोपरान्त आवेदन पत्र अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया गया कि पी0एम0 विश्वकर्मा पोर्टल पर अवशेष 132 ग्राम प्रधानों का आनबोर्डिंग कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर राज कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग, राज किशोर, जिला आबकारी अधिकारी, पवन कुमार सिन्हा, एम0पी0 मिश्रा ए0आई0जी0 स्टाम्प, मनोज कुमार, श्रम पवर्तन अधिकारी, राकेश कुमार, हैण्डलूम स्पेक्टर, संजय कुमार तिवारी, मैनेजर यूपीसीडा, गोरखपुर, अशोक कुमार यादव, फायर सर्विस, पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी, आर0वी0 वर्मा वरिष्ठ निरीक्षक वाट-माप, संत कबीर नगर, उदय नारयण, प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0, रणधीर कुमार, अधिसाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, विशाल श्रीवास्तव, उद्यमी मित्र, इन्वेस्ट यू0पी0, बबलू गुप्ता शासन द्वारा नामित सदस्य उद्यमी संगठन/व्यापारिक संगठन के नमन वैश्य, अरविन्द पाठक, श्रवण अग्रहरि, अमित जैन, विनित चढ्ढा, शिवाजी सिंह, पी0एम0विश्वकर्मा नामित सदस्य विवेकानन्द वर्मा, शिवशंकर विश्वकर्मा एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई आयोजित।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।