Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन

Spread the love

संत कबीर नगर । जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा बताया गया कि प0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय संत कबीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में आर० एस० आर० निजी आई०टी० आई० भैसाटीकर, विकास खण्ड हैसर बाज़ार, संत कवीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले में हैसर वाज़ार, नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय के द्वारा प्रतिभागियों को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया व शुभकामनाएं दी। उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी फ्लिप्कार्ट इंडिया लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, टाटा मोटर्स, डी-मार्ट लिमिटेड, टाटा विन्स्ट्रोन, बूसा लिमिटेड, सत्यम इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कुल 7 निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 195 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 65 प्रतिभागियों को जॉब ऑफर किया गया। उक्त रोजगार मेले में हैसर बाजार मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र पाण्डेय, सोमनाथ चौहान, जय सिंह,जिला समन्वयक बृजेश कुमार, जिला प्रबंधक धीरेन्द्र विक्रम सिंह व प्रशांत कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद अख्तर व अन्य उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon