अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित अधिक से अधिक मामलों का लोक अदालत में कराये निस्तारण- जनपद न्यायाधीश
संत कबीर नगर । जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिला जज पॉक्सो प्रथम एवं नोडल अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज महेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। बैठक में जिला जज ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने विभाग एवं कार्यालय में अभी से मामलों को चिन्हित करना शुरू कर दें, तथा दिनांक 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें। कलेक्ट्रेट से अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र एवं उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं तथा ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात दीपांशी राठौर द्वारा बताया गया कि न्यायालय से प्राप्त हो रहे हैं नोटिसों को पक्षकारों को तमिला करवाया जा रहा है एवं समस्त थानों के पैरोकारों को ज्यादा से ज्यादा नोटिस तामिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि आगामी 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आप सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर एआरटीओ पियंवदा सिंह, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार मेंहदावल आनन्द ओझा, जिला बाट माप अधिकारी वीपी वर्मा, ए0आर0ओ0 पूर्ति विभाग सुनीता, आबकारी निरीक्षक, सहायक अभियन्ता विद्युत, उप बनाधिकारी रणधीर सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं