Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नाथनगर ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक प्रस्तावित बजट का सभी ने किया स्वागत।

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

नाथनगर भाजपा ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव के कार्यप्रणाली की सभी ने किया सराहना

संत कबीर नगर । नाथनगर ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक परिसर मीटिंग हाल में 11बजे भाजपा प्रमुख रामवृक्ष यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस दौरान ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बारी बारी से भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव सहित अन्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस आयोजित बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई।नाथनगर खंड विकास अधिकारी आर.एन.भारती ने पिछली कार्यवृति को पढ़कर सुनाया।सुनकर समझकर सभी ने सहमति जताया।बैठक में वर्ष 2024-25 का संभावित बजट 5959.94 लाख का प्रस्तावित हुआ। जिसमें 1554767 मानव दिवस के लिए सृजन होगे। श्रमांश अंश पर 3575.96 लाख तथा सामग्री अंश पर 2383.98 लाख का बजट पारित हुआ।पारित बजट का सभी लोगों ने स्वागत किया।इस अवसर पर नाथनगर खण्ड विकास अधिकारी आर. एन.भारती ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शहरों की तरह गांव का भी सर्वांगीण विकास हो।गांव के सभी लोगों को सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध हों। पंचायत भवनों को हाईटेक किया जा रहा है। गांव गांव में स्थित सभी सरकारी भवनों का कायाकल्प कराया जा रहा है।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पात्र अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।यही प्राथमिकता में है।गांव के विकास के लिए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य गण कार्ययोजना बनाकर दे। नेता विरोधी दल के राजमन यादव ने कहा कि एक शब्द बार-बार सुनने को आ रहा है की गारंटी। इस ब्लॉक में सरकार की टूटती हुई नजर आ रही है गरीब मजदूर की मजदूरी समय से नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण उनकी उम्मीद टूट रही है।मनरेगा का भुगतान जल्द से जल्द कराए जाने की मांग किया। आवास सूची पूरी हो चुकी है पुनः श्रमिक आवास का सर्वे करा कर लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें आवास प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।15वां वित्त का पैसा स्कूलों व विकलांग शौचालय पर खर्च कराया जा रहा है।सड़के बदहाल हैं, ग्राम प्रधान के पास कोई ऐसा बजट नहीं है जिसे उसकी मरम्मत कराया जा सके‌। राज्य वित्त पैसे के अलावा सरकार को कायाकल्प के लिए अलग से बजट देना चाहिए। सहायक विकास अधिकारी आनंद मोहन वर्मा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि गांव के सभी सरकारी भवनों को ठीक करा कर उसे क्रियान्वित करें जिससे गांव का विकास होजो लगभग लगभग पूर्ण हो चुका है। इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पक्ष में प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य तीन परियोजना पर काम कराने के लिए उन्हें सीमित कर दें।ब्लॉक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने कहा की पिछली बैठक में क्षेत्र पंचायत द्वारा दिए गए कार्य योजनाओं को इसलिए शायद निरस्त कर दिया गया था कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा जो परियोजना दी गई जांच में बताया गया कि जो कार्य योजना गांव के विकास के लिए दिया गया था उस पर या तो काम कराए गए थे या उस पर पूर्व में ही स्वीकृति हो चुकी थी।जिसके कारण उसे निरस्त कर दिया गया। अबकी बार एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाले मार्गो का ही परियोजना दें जिससे काम कराया जा सके।

इस मौके पर बीडीओ आर.एन. भारती, मनरेगा बीडीओ विवेकानंद मिश्र,एडीओ पंचायत आनंद मोहन, जिला पंचायत सदस्य राम सिंह यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष नाथनगर दिनेश चंद चौधरी,लेखाकार तरुण कुमार सांडिल्य,एपीओ मेराजुल हक,एडीओ एमआई दिलीप कन्नौजिया,हनुमान शुक्ला,विनय तिवारी, अभय सिंह, प्रधान राजमन यादव,प्रधान रामदरश यादव, अलीमुल कदर, राम भुवाल यादव, महेश यादव, महेश निषाद, रामउग्रह,बीडीसी पूनम दुसाध,सर्वेश सिंह,सिकन्दर दुसाध, रामराज यादव,राजीव यादव,श्रवण,सोनू गौतम,इंद्रेश यादव, जहीरुद्दीन उर्फ बबल,अब्दुल रब,मोहम्मद फिरोज उर्फ चुन्नू, तथा कार्यक्रम के संचालन कर्ता संदीप शुक्ला , दिलीप गौड़ आदि मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon