Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भाजपा नेता के निधन से शोक की लहर अंतिम संस्कार में त्रिमुहानी पर उमड़ा जनपदवासियों, जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस का हुजूम

Spread the love


महसी( बहराइच)-भाजपा नेता व महसी विधान सभा से 2002 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहीं श्रीमती मधू पाण्डेय जी के पति 60 वर्षीय नरेंद्र पाण्डेय जी का आज सोमवार तड़के सरयू नगर स्थित निवास पर निधन हो गया।वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।खैरीघाट थाना क्षेत्र के मटेरा कलां निवासी श्री पाण्डेय राजनीति में काफी अनुभवी, मिलनसार,योग्य,कर्मठ संगठन पदाधिकारी व कुशल सामाजिक गतिशील व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे।उनके निधन से महसी क्षेत्र के ब्राह्मण समाज को काफी आघात पहुंचा है।इस समाज में उनकी पैठ के चलते ही श्रीमती पाण्डेय को 2002 के महसी विधान सभा चुनाव में 32000 मत मिले थे,हालांकि वे दूसरे स्थान पर प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में अपना स्थान दर्ज कराकर चुनाव हार गए थे।उनके निधन का समाचार पाकर प्रातः से ही सरयू नगर,मटेरा गांव,महसी क्षेत्र व जिले के कोने कोने से शुभचिंतक करीबियों का तांता लग गया ।उनका अंतिम संस्कार अपराह्न को त्रिमुहानी घाट पर उनके इकलौते पुत्र व हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री मानस कुमार पांडेय ने चिता को मुखाग्नि देकर किया।इस दौरान पूर्व प्रत्याशी महसी देवेश चन्द्र मिश्र,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुंदरलाल बाजपेयी,भाई जितेंद्र पाण्डेय,मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अजितेश पाण्डेय मनी सहित भाजपा के कई नेता व विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon