समीर सिद्दीकी जिला सह प्रभारी महराजगंज
साफ संदेश
निचलौल/महराजगंज।जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लॉक परिसर में चुनाव में सर्वसम्मति सें पूर्व अध्यक्ष लल्लन यादव को संरक्षक बना कर नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया। जिसमे अखिलेश प्रताप यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।वही सभी प्रधानों ने एक जुट होकर नए अध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं देते हुआ कहा कि हम सभी नए अध्यक्ष के साथ मिलकर सबके सुख दुख में साथ रहेंगे। और आगामी अपने अपने ग्रामसभा की संस्याओं को अवगत कराते हुए गांव के सर्वांगीण विकास हेतु निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।वही नवनिर्वाचित प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश प्रताप यादव ने कहा कि प्रधानों के उत्पीड़न को देखते हुए हम प्रधानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य करेगे।और प्रधान संघ रूपी परिवार के साथ अडिग होकर सम और विषम परिस्थितियों में खड़े रहेंगे।इस अवसर पर संरक्षक लल्लन यादव, महामंत्री नीरज पटेल, उपाध्यक्ष अब्दुल अलीम, कोषाध्यक्ष रामनिधि पटेल,गिरीश पांडे,रमेश अन्य ग्राम प्रधान उपस्थिति रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।