Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने एसएसबी जवानों संग सुरक्षा दृष्टिगत सीमा पर फुट पेट्रोलिंग कर संदिग्ध वाहनों का किया चेकिंग

Spread the love

समीर सिद्दीकी जिला सह प्रभारी महराजगंज

साफ संदेश
जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल से सटे सीमा झुलनीपुर क्षेत्र में वैसे तो प्रत्येक दिन चौकसी रहती है, लेकिन इन दिनों विशेष प्रकार की निगरानी की जा रही है।अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।और सरहद के पगडंडियों पर विशेष निगरानी की जा रही है। सीमावर्ती पुलिस ने गस्त तेज कर दिया है।भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।शनिवार को बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने एसएसबी तथा मित्र देश नेपाल राष्ट्र के एपीएफ जवानों के साथ झुलनीपुर में नेपाल की तरफ से आने वाले सभी वाहन और पैदल यात्रियों की सघन तलाशी की। और जांच पड़ताल के बाद ही जाने दिया गया। साथ ही नेपाल सीमा से सटे इलाकों के चौराहों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्रणाम प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। नेपाल से जुड़े सभी मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।सघन जांच के बाद ही आने जाने दिया जारहा है।इस मौके पर बहुआर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल,हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार शाह, हेड कांस्टेबल रणधीर राव, कांस्टेबल अंकित यादव,एसएसबी डिप्टी कमांडेंट भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक जी शैली, सहायक उपनिरीक्षक ज्वाला प्रसाद, मुख्य आरक्षी कैलाश चंद्र मीना, मुख्य आरक्षी मंजू, आरक्षी सुजीत कुमार दुबे, आरक्षी कृष्णा गौड़, आरक्षी आशीष कुमार,सहित आदि जवान मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon