Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीडीओ की अध्यक्षता में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2024’’ के सफल आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में आगामी 24 से 26 जनवरी 2024 की अवधि में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2024’’ को समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस दिनांक 24 जनवरी के उपलक्ष्य में जनपद में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का गरीमामयी आयोजन जनसहभागिता के साथ किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन को उत्साहपूर्वक सफल एवं सुव्यस्थित ढंग से मनाये जाने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन विकास भवन परिसर स्थित डीपीआरसी भवन में दिनांक 24 से 26 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। वर्ष 2024 के ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ आयोजन का मुख्य थीम ‘‘उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत’’ है। इस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी ने निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां एवं उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का प्रमुखता से आयोजन किये जाने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर उद्योग विभाग, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, रोजगार, समाज कल्याण, प्रोबेशन, कौशल विकास, खेल सहित अन्य विभागों को विभाग से सम्बंधित संचालित जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं/उत्पादों का स्टाल लगा कर ब्रोशर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने एवं जन सामान्य को योजनाओं से सम्बंधित जानकारी देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशन रिजवी, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, प्रधानाचार्य निशा यादव, जिला युवा अधिकारी सीमा पाण्डेय, जिला कार्यक्रय अधिकारी विजयश्री, जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल, जिला सेवा योजन अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ल, एबीएसए अर्जुन, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon