Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

थाई नागरिक के द्वारा बच्चों को दिया भोजन सामग्री दान

Spread the love

साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार

मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है – ओमप्रकाश जायसवाल

कसया कुशीनगर ्
नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड संख्या 20 वीर सावरकर नगर (टीचर कालोनी सबया) में थाई नागरिक रमीन सचयान के सौजन्य से थाई भिक्षुओं ने फर्स्ट स्टेप प्री स्कूल के बच्चों को भोजन दान दिया और तथागत बुद्ध से बच्चों के स्वस्थ्य व सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की। शनिवार को थाई मोनेस्ट्री कुशीनगर के भिक्षु के साथ पहुंचे भिक्षु पी सारोट, भिक्षु पी थून, मिस ए ने सर्वप्रथम बुद्ध वन्दना की। इसके बाद डाइरेक्टर फौजिया परवीन व टूर गाइड मनोज कुमार प्रजापति की देखरेख में समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल के साथ बच्चों को केक, शाकाहारी बिरयानी, जिलेबी, मिठाई, बिस्कुट आदि लजीज खाद्य दिया और उनको भन्ते सों क्रांन व भिक्षुओं ने आशिर्बाद दिया। समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सेवा को परम धर्म माना गया है। थाई नागरिक द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में किये जा रहे सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि।सेवा का दान महादान है। इस तरह के नेक कार्य सदा प्रेरक होते हैं। थाई नागरिक रमीन सचयान कुशीनगर में थाई क्लिनिक के संस्थापक भी हैं और सदैव बच्चों, जरूरतमन्दों की सहायता करते रहते हैं। इस दौरान प्रिया शर्मा, अर्चना, शुक्ला, इस्तखार अंसारी, सोनाली जायसवाल, ईशा जायसवाल, मानसी वर्मा आदि शिक्षिका, बच्चे, अभिभावक मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon