समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल/शीतलापुर(रेंगहिया)जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल के अंर्तगत ग्रामसभा शीतलापूर (रेंगहीया)चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने अपने हमराहियों संग रात्रि भ्रमण कर सभी ग्रामसभा के मूर्ति आयोजकों कमेटियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक निर्देश दिया।चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि अगर पूजा पाठ में बाधा डालने की किसी भी व्यक्ति ने कोशिश किया तो चाहे वह मूर्ति आयोजन कमेटी हो या अन्य कोई भी अराजक तत्व होगा।उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।और उसे किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा।चौकी प्रभारी ने सभी लोगो को शांतिपूर्ण ढंग से प्रेम सौहार्द पूर्वक त्योहार एक साथ भाई चारा के साथ मिलजुलकर मनाने की अपील किया।ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दंगा फसाद की नौबत उत्पन्न न हो चौकी प्रभारी की इस पहल से क्षेत्र के आस पास की जनता काफी खुश है।और साथ ही साथ सराहना भी कर रही है।इस भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी नीरज कुमार,हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल अभिलेष कुमार,हेड कांस्टेबल अजित शाही,हेड कांस्टेबल विनय गुप्ता,कांस्टेबल श्यामसुंदर यादव आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित