साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार
बच्चों के कार्यक्रम को सभी ने सराहा
कसया कुशीनगर ् हाटा बिकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय पतया के बच्चों द्वारा शनिवार को नवरात्र के सप्तमी तिथि को कालरात्रि माता कालिका और शंकर जी का,बच्चों के द्वारा सजिव मंचन कर अपने अपने कला कौशल दिखा कर सबको मन मोह लिया बच्चों के इस कला कौशल को देखकर सभी बच्चों और शिक्षकों ने सराहा
बता दें कि बिधालय के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने नवरात्रि के अवसर पर मां भगवती का दरबार लगा कर उनके स्वरूपों का वर्णन संजीव मंचन किया मंचन करने वाले छात्र कक्षा सात की छात्रा कुमारी संजीवनी काली जी व
कुमारी,, साहिब शंकर जी का सजीव चित्रण किया का रोल प्ले करने वाले बच्चों ने माता कालिका का शंकर जी का यह रूप के बारे में बताया जिससे बच्चों में काफी खुशी और उल्लास देखा गया इस अवसर पर मुमताज अली,
कमलेश गुप्ता गुलमोहमद,नाजीया,नसीमा, आदि मौजूद रहे
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित