संत कबीर नगर। मा0 जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देश के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विकास गोस्वामी ने बताया है कि जनपद न्यायालय के ए०डी०आर० भवन में अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयं सेवकगण, कर्मचारीगण, वादकारीगण एवं अन्य आम जनमानस हेतु दिनांक 21 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। कैंप का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला चिकित्सालय के संयोजन से होगा। आम जनमानस से अपील है की दिनांक 21 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को आवश्यक कागजात यथा आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर कैंप का लाभ उठा सकते हैं।
न्यायालय परिसर में आयुष्मान कार्ड हेतु लगेगा कैंप-सचिव।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।