Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीडीओ की अध्यक्षता में श्रम बन्धु समिति की बैठक हुई आयोजित

Spread the love

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय श्रम बन्धु समिति की बैठक कल देर सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिक पंजीयन की व्यवस्था एवं प्रति वर्ष नवीनीकरण एवं निर्माण कार्यस्थल का पंजीयन कराना अनिवार्य है और निर्माण लागत के सापेक्ष व्यय का 01 प्रतिशत की धनराशि उपकर के रूप में बोर्ड के खाते में जमा करना अनिवार्य है। बैठक में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों हेतु बी०ओ०सी० बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की गतिशीलता प्रदान करने पर विचार विर्मश किया गया। अंसगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए ई-श्रम कार्ड पंजीयन एवं प्रधानमंत्री अम योगी मानधन योजना की प्रगति के बारे में चर्चा की गई। दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों संस्थाओं कारखानों में नियोजित श्रमिकों एवं सेवायोजको के संबंधों पर विचार विमर्श किया गया एवं दुकानों प्रतिष्ठानों के पंजीकरण हेतु जानकारी प्रदान की गई तथा बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, सुभाष शुक्ला अध्यक्ष चौम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, अरविन्द पाठक अध्यक्ष उ०प्र० इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, श्रवण अग्रहरी जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल, रामलौट राही श्रमिक प्रतिनिधि के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon