संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैण्ड अप इण्डिया, स्टार्ट अप इण्डिया, मुद्रा योजना, मुख्यंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि में जनपद के बैकों के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार प्रगति की जानकारी सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं बैक के प्रतिनिधि से प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि ऋण पत्रावलियों को बैकों में अनावश्यक रूप से लम्बित न किया जाए। अपूर्ण पत्रावली को सम्बंधित विभाग बैंक एवं आवेदक के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराते हुए नियमानुसार ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत कर दिया जाए। किसी भी दशा में अस्वीकृत लोन प्रस्तावों में रिजेक्शन के उचित एवं पर्याप्त कारण का भी स्पष्ट उल्लेख किया जाए। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि 1463 किसान क्रेडिट कार्ड के लम्बित आवेदनों को पात्रता की जांच करते हुए अबिलम्ब निस्तारित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने पिछली बैठक में ऋण पत्रावलियों के निस्तारण, सीडी रेशियों एवं अन्य महत्वपूर्ण डाटा उपलब्ध कराने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का यथोचित अनुपालन न पाये जाने पर सख्त नराजगी व्यक्त करते हुए वे इसमें सुधार लाने तथा अगली बैठक में अद्यतन सूचनाओं के साथ प्रतिभाग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार बैंक से सम्बंधित सरकारी योजनाओं में बैंकर्स की भूमिका का सही दिशा में एवं ससमय निर्वहन नितान्त आवश्यक है, इसे गम्भीरता से लिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 40 प्रतिशत से कम सीडी रेशियों वाले बैकर्स को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में ऋण जमा अनुपात में अपेक्षित वृद्धि, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, जिला उद्योग केंद्र खादी ,ग्रामोद्योग बोर्ड ,मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में जिले की उपलब्धि, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ,स्वतः रोजगार योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, एल0डी0एम0 पवन कुमार सिंन्हा, उपायुक्त जिला उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, पी0ओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, सहित अन्य विभाग एवं बैंक के सभी जिला समन्वयक एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सीडीओ की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई आयोजित।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।