साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार
कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल सूचना दे — अवर अभियंता
कसया कुशीनगर ्: कसया बिधुत केन्द्र से जुड़ा भुजौली फीडर के अवर अभियंता धर्मेंद्र यादव ने क्षेत्र में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान बनने वाले पंडालों में यदि बिजली का इस्तेमाल किया जाता है, तो हर हाल में बिजली उपकरणों की अर्थिंग कराने का निर्देश ऊर्जा विभाग द्वारा एक गाइड लाइन जारी किया गया है जिसको पालन कराने के लिए सभी जगहों पर पत्र दे दिया गया है
अवर अभियंता धर्मेंद्र यादव ने पत्र में कहा कि क्षेत्र के अहिरौली राजा गोबरही नरकटिया बाजार नैकाछपरा हेतिमपुर पकवाईनार महुआडीह सहित फीडर के सभी गांवों में एक पत्र गाइडलाइन का जारी कर कहा है कि जेबीवीएनएल की अनुमति और लोड की स्वीकृति करा कर ही पंडालों में विद्युत सज्जा करें. विधिवत अस्थायी कनेक्शन लेकर ही विद्युतीकरण का कार्य करें.
पंडालों में अर्थिंग की समुचित व्यवस्था करें. प्रत्येक पंडाल में कम से कम दो अर्थपिटों का निर्माण कराना आवश्यक है.
बिजली कंट्रोल पैनल ऐसे जगह बनाया जाये, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ न हो एवं विद्युतकर्मी आसानी से आ -जा सकें. साथ ही विद्युत नियंत्रण कक्ष का बोर्ड प्रदर्शित करें.जेनरेटर को नियमानुसार ही लगायें. उचित क्षमता के मेन स्वीच एवं चेंच ओवर स्वीच का व्यवहार करें.
लोड के अनुरूप ही तारों की साइज का व्यवहार करें. किसी भी हाल में अंडर साइज का तार व्यवहार में नहीं लायें .
स्वीच बोर्ड एवं तार को बच्चों की पहुंच से दूर रखें.पंडाल एवं गेट को ओवर हेड लाइन से दूर रखें.बिजली नियंत्रण कक्ष में रबर मैट, अग्निशामक यंत्र, सूखे बालू से भरी बाल्टी, शॉक ट्रीटमेंट चार्ट, खतरे की मानक तख्ती एवं रबर हैंड ग्लब्स रखना अनिवार्य है.उन्होने पत्र में कहा कि अगर बिजली सम्बंधित कोई समस्या उत्पन्न होती है तो इन मोबाइल फोन पर 9453047507 व 9415603829 पर सम्पर्क कर सकते हैं
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित