संत कबीर नगर । अध्यक्ष नगर पंचायत प्रतिनिधि हैंसर बाजार नीलमणि द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र बगही में कृषि विभाग द्वारा आयोजित उ0प्र0 मिलेट्स (श्री अन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम योजनान्तर्गत तीन दिवसीय कृषक उत्पादन संगठन प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया, जो 18 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। उप निदेशक कृषि, डा0 राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र बगही जनपद संत कबीर नगर में आज 50 कृषि उत्पादक संगठन के सदस्यों का उत्तर प्रदेश मिलेटस श्री अन्न पुनरुद्धार कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में इन्हें मिलेट्स के उत्पादन, बीज उत्पादन, मिलेट्स के प्रसंस्करण की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान राम चेत चौधरी के क्षेत्र बीज विधान संयंत्र एवं गोरखपुर में पारले-जी प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण दिनांक 17 को कराया जाएगा। कार्यक्रम में बस्ती से डॉक्टर बृहस्पति पांडेय, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर आरबी सिंह, डॉक्टर अरविंद कुमार एवं उप कृषि निदेशक कृषि डॉ राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों को मिलेट्स के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।