Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

हैसर बाजार धनघटा चेयरमैन प्रतिनिधि नील मणि द्वारा औचक निरीक्षण किया गया

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संतकबीरनगर। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ठकुराडाड़ी पहुंचकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नील मणि के द्वारा सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, मध्यान भोजन, साफ सफाई के बारे में प्रधानाध्यापक से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

नील मणि प्राथमिक विद्यालय 11:20 पर पहुंचे, जहां बच्चों की संख्या के साथ ही अध्यापकों की उपस्थिति भी जाना। इसके बाद बच्चों से पठन-पाठन के संबंध में जानकारी मिली इस दौरान मध्यान भोजन के लिए बच्चों की छुट्टी हुई तो पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता देखने के लिए प्लेट में सब्जी और रोटी लेकर उसका स्वाद भी चखा।नील मणि ने कहां की नगर पंचायत में आने वाले सभी विद्यालयों को हाईटेक किया जाएगा। बाउंड्री, सड़क, शौचालय, भवन, विद्युतीकरण सहित अन्य जो भी सुविधा होनी चाहिए वह उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही अध्यापकों से भी बात कर बेहतर शिक्षण कार्य करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय में कान्वेंट जैसी शिक्षा और संसाधन उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्थाएं की जाएगी, इसपर काम चल रहा है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विद्यालय में और क्या बेहतर किया जा सकता है । प्रधानाध्यापक बंधुओं से विचार-विमर्श किया जा रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र का हर एक सरकारी स्कूल साफ, स्वच्छ, आधुनिक होने के साथ ही यहां बेहतर पठन-पाठन हो यह मेरी पहली प्राथमिकता है, इसके लिए मेरे द्वारा प्रयास जारी है। इस दौरान बच्चों के साथ बैठकर बड़ा सुकून मिला। भारत के भविष्य नौनिहालों को मिठाई खिलाकर उनके चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास मेरे द्वारा किया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon