Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एसपी ने नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में जनसुनवाई कक्ष का लोकार्पण किया

Spread the love

साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार

नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में बुधवार को दोपहर बाद नवनिर्मित जन सुनवाई कक्ष का लोकार्पण एसपी धवल जायसवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि जनसहयोग के बगैर पुलिस को जनता की सुरक्षा व कानून का पालन कराना संभव नही है। जीरो टॉलरेंस की नीति को सफल बनाने को लेकर पुलिस काफी गतिशील है।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव के प्रयास व जन सहयोग से नवनिर्मित वातानुकूलित जन सुनवाई कक्ष के लोकार्पण से पहले एसपी धवल जायसवाल ने शिव दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित सत्येंद्र कुमार मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार पर विधिवत पूजा पाठ की। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कानून का पालन व जनता की सुरक्षा में कुशीनगर पुलिस का कार्यप्रणाली काफी सराहनीय है। प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के सफलता के प्रति कुशीनगर की पुलिस अपने मिशन में गतिशील है। उन्होंने सभी जिम्मेदार नागरिकों से क्षेत्र में शान्ति स्थापित करते रहने का संदेश भी दिया। अनेको ग्राम पंचायतों से आये हुए ग्राम प्रधानगणों, पत्रकार संघ सहित अनेको लोगो ने एसपी को माल्यर्पण करके अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता आदि देकर सम्मानित किया।
एसओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह व सीओ सदर संदीप वर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर 5 चौकीदारों को पुलिस अधीक्षक ने साफा और वर्दी देकर प्रोत्साहित किया।
इस दौरान जटहा थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, खड्डा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, नेबुआ नौरंगिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, ग्राम प्रधान हेमन्त शुक्ला, लल्लन गुप्ता, सूर्यजीत सिंह, शम्भू गुप्ता के अलावा अनेको गणमान्य लोग तथा स्थानीय थाने के समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon