समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल/महाराजगंज(समीर सिद्दीकी)जनपद महाराजगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा बृहस्पतिवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी(बारावफात)कोकाफी शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।यह पर्व हर साल की भांति जुलूस निकालकर आपसी सौहार्द पूर्वक मनाया गया।यह जश्ने ईद मिलादुन्नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाइश के अवसर पर बारह रबीउल अव्वल के नाम से भी जाना जाता है।जिसमे शंतिपूर्ण जुलूस निकालकर नबी की शान को याद किया जाता है।जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में मीठी चावल,खुरमा,मिष्ठान आदि तकसीम करते है।इसी क्रम में महराजगंज जनपद के निचलौल में और निचलौल क्षेत्र के अंर्तगत कई अन्य ग्रामसभाओं में ईद मिलादुन्नबी को काफी हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से मनाया गया।जिसमे मिश्रौलिया,बैठवालिया, बहूआर,झुलनीपुर, शीतलापुर खेसरहा,छितौना,मेघौली आदि मुख्य ग्रामसभाओं में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालकर यह पर्व मनाया गया।जिसमे पुलिस प्रशासन भी हर जगह चप्पे चप्पे पर चुस्त दुरुस्त एवं काफी मुस्तैद दिखाई दी।जिसमे निचलौल थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, बहुआर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल,शीतलापुर चौकी इंचार्ज नीरज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।