Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चौकी प्रभारी नीरज कुमार सहित ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व एलआईयू ने ऑपरेशन कवच अभियान के तहत ग्रामीणों संग की बैठक सर्वे

Spread the love

समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज

साफ संदेश
निचलौल/शीतलापूर(समीर सिद्दीकी)जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल अंर्तगत ग्रामसभा बढैपुरवा एवं धमऊर में चौकी प्रभारी नीरज कुमार द्वारा मादक पदार्थों,मानव तस्करी,शराब आदि की तस्करी एवं भारत नेपाल बॉर्डर पर पगडंडी रास्ते से अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं खुफिया इकाई के अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामसभा के लोगो संग बैठक की।और तमाम प्रकार की आवश्यक बातों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया गया।और कहा कि अगर आपके गांव से को भी संदिग्ध व्यक्ति नेपाल जाता हुआ दिखाई दे तो हमे अवगत जरूर करवाएं।ताकि पुलिस प्रशासन हमेशा पैनी नजर बनाए रखे।और भविष्य में घुसपैठियों जैसी गतिविधि से निपटा जा सके।और कोई अप्रिय घटना की संभावना न हो।चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने ग्रामीणों से अपील किया कि आप पुलिस प्रशासन की मदद करें।और यदि गांव में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की यदि कोई कोशिश करता है तो उसकी तत्काल सूचना दें।यदि को व्यक्ति बूढ़े मां बाप को प्रताड़ित करता है तो अवगत करवाएं।हम उनका मदद और उस समस्या का निराकरण कराएंगे।कार्यक्रम के अंत में गांव का पैदल भ्रमण के दौरान हरिजन बस्ती के एक व्यक्ति ने सड़क संबंधी समस्या बताई।जिस पर समस्या का समाधान संबंधित अधिकारी को अवगत करवाकर निराकरण अविलंब करवाने का आश्वासन दिया गया।इस मौके पर चौकी प्रभारी नीरज कुमार एंटी ह्यूमन ट्राफिक किंग यूनिट इंस्पेक्टर रामकृष्ण यादव,मुख्य आरक्षी राजेश कुशवाहा,मुख्य आरक्षी विनय गुप्ता,कांस्टेबल पंकज गुप्ता आदि पुलिसकर्मी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon