समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल/महाराजगंज जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा पुलिस उपाधीक्षक अनिरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण के क्रम में थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कुछ दिनों पूर्व विश्वजीत प्रजापति पुत्र बाबू राम प्रजापति निवासी मियां मोहल्ला वार्ड नंबर 4 के सिंध में थाना निचलौल पर मुकदमा 366/23धारा 363आईपीसी पंजीकृत पुलिस द्वारा किया गया था।जिसके उपरोक्त में विवेचक उपनिरीक्षक अरुण कुमार द्वारा काफी अथक परिश्रम एवं खोजबीन के पश्चात गायब हुए बच्चे विश्वजीत प्रजापति को क्षेत्र से बरामद किया गया।और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।जिस पर परिजनों ने निचलौल पुलिस का सहृदय धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।गुमशुदा बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक फिरोज आलम सिद्दीकी,उपनिरीक्षक अरुण कुमार,कांस्टेबल सतीश यादव,कांस्टेबल नंदलाल आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।