रिपोर्टर डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
श्री लोधेश्वर महादेवा में चल रहे अधिमास के पावन पर्व पर रविवार के दिन पहाड़ी बाबा कुटी के निकट जनपद के ग्राम जसमड़ा से पधारे से राजकुमार मौर्य ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक भंडारा चलता रहा। इस भंडारे में अजय कुमार मौर्य ,कमलेश, रंजीत, प्रदीप, इंद्रेश,अखिलेश,अनुज, अवधेश, दिनेश कुमार, मनी राम मौर्य, सहित काफी लोगों ने अपना सहयोग दिया। इसी क्रम में महंत बीपी दास के द्वारा श्रीनाथ कुटी पर पहाड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रामकुमार मौर्य, दिनेश बाजपेई, पिंटू शुक्ला, विवेक शुक्ला, विशाल अवस्थी ललित पांडे, केके शुक्ला, अंजनी अवस्थी सहित काफी संख्या में शिव भक्त ने प्रसाद ग्रहण किया।




More Stories
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात