ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
तहसील रामनगर अंतर्गत हेतमापुर बांध पर राहत शिविर में ग्राम बनतेरा, हेतमापुर, ललपुरवा, कोड़री मजरों के प्रभावित कुल 540 व्यक्तियों को भोजन वितरित किया गया। तहसीलदार शैलेश पांडे राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीकांत व लेखपाल नाव के द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का निरीक्षण किया। कुल 194 परिवारों को पांली शीट्श वितरित की गई। बांध पर मेडिकल टीम व पशु चिकित्सक एवं एंबुलेंस मौजूद रही। एसडीएम ने बताया कि 12 नावें संचालित है जिसे आम जन प्रयोग कर रहे हैं। तहसीलदार कविता ठाकुर के द्वारा सायंकाल पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का जायजा लिया गया।




More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।