Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने एसएसबी जवानों के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर किया संयुक्त फुट पेट्रोलिंग

Spread the love

समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज

साफ संदेश
निचलौल/महराजगंज।जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तूभ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने और भारत नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को शीतलापुर चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने भारत नेपाल सीमा पर अपने हमराहियों एवं एसएसबी के जवानों एवं नेपाल सशस्त्र बल के साथ फुट पेट्रोलिंग किया।और सीमा पर हर प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को भलीभांति परखते हुए निरीक्षण भी किया।अंतर्राष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाले रास्ते से लेकर पगडंडियों तक निरीक्षण कर सुरक्षा जायजा भी लिया।चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में तस्करी की रोकथाम की दृष्टिकोण से और अवांछनीय गतिविधियों, तस्करी की रोकथाम हेतु यह संयुक्त पेट्रोलिंग की गई।क्युकी हर हाल में तस्करी को रोकना है।और अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना है।इस संयुक्त पेट्रोलिंग में चौकी प्रभारी नीरज कुमार,कांस्टेबल अंकित यादव,कांस्टेबल सतीशचंद्र कुमार,कांस्टेबल अमरेश राय, सहित एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon