रिपोर्ट – बी. डी .पाठक
संत कबीर नगर । धनघटा विधानसभा के विधायक गणेश चंद्र चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा ।विधायक ने विकास खण्ड पौली के ग्राम पंचायत गागरगाड , घुरहा में विगत दिनों हुई आगजनी की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचकर स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु , सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ।

उनके साथ में मण्डल अध्यक्ष भरत भुआल चौधरी , जिला मंत्री कपिल देव कन्नौजिया , जिला कार्यसमिति सदस्य श्रीराम मधुर कसौधन , अनिल पांडे , प्रेम सिंह , पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जियूत लाल निषाद सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।