साफ संदेश कुशीनगर
कसया कुशीनगर भठही बाबू में संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के सातवें दिन रविवार को अयोध्या से पधारे पंडित बिजय पांडेय ने कहा कि भगवान कृष्ण ही सृष्टि का सृजन, करने के लिए कई रूप का धारण कर सृष्टि के का सृजन किया और अपने रूप को अनेकों प्रकार से दिखाया है उन्होंने कथा में कहा कि भगवान कृष्ण के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा है। इस संसार में एक-एक पल बहुत कीमती है। इसलिए जीवन को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए। भगवान द्वारा प्रदान किए गए जीवन को भगवान के साथ और भगवान के सत्संग में ही व्यतीत करना चाहिए। और मानव जीवन मिला है तो भगवान के सत्संग के साथ साथ गरीब की सेवा करने में अपने जीवन को समर्पण कर कुछ करने की जरूरत है
इसलिए इस संसार में जो भगवान का भजन न कर सके, वह सबसे बड़ा भाग्यहीन है। भगवान इस धरती पर बार-बार इसलिए आते हैं ताकि हम कलयुग में उनकी कथाओं में आनंद ले सकें और कथाओं के माध्यम से अपना चित्त शुद्ध कर सकें। व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है। इसलिए अच्छे कर्म करो। भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भगवत की कथा सुनो। कथा वाचक पंडित विजय पांडेय को मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय व समाजिक कार्यकर्ता लखन मदेशिया के द्वारा कथा वाचक को सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्य यजमान श्रीमती निर्मला देवी अखिलेश मिश्रा देवेन्द्र मिश्र रमेश मिश्रा उमेश मिश्रा सुभाष मिश्रा ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय लखन मदेशिया चन्दरभूषण मिश्रा घनश्याम मिश्रा महेश आनन्द अरबिंद तिवारी गीता देवी पिंकी मिश्र प्रतिभा गुड़िया शिल्पा अनारी देवी पूजा अभिषेक आदि मौजूद रहे



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।