समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
महाराजगंज।जनपद महराजगंज के मिठौरा ब्लॉक अन्तर्गत महेशपुर कबेलवा से खम्हागढ तुलसीपुर के बीच संपर्क मार्ग बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंप मार्ग बनवाने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है। कि एक लंबे अर्से से इस मार्ग का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है।बरसात के मौसम में तो इस रास्ते से आना जाना और भी दूभर हो जाता है।और यह रास्ता पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है।जिससे गांव के लोगो का आवागमन बाधित हो जाता है।यह रास्ता ग्रामसभा के संपर्क मार्ग मुख्यालयों एवं अन्य ग्रामसभाओं से कट जाता है।इसलिए उक्त दोनो ग्रामसभाओं के बीच में संपर्क मार्ग बनवाया जाना अति आवश्यक है।यदि यह मार्ग नहीं बना तो बरसात के मौसम में ग्रामीणों की हालत और भी खस्ता दिखाई देने लगेगा।इस ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान ग्रामीणों में अंगद गोंड,संतोष गोंड,सलमान अली,सूरज,बबीता अतिबुन्न,ललिता,चंदा,आरती नसीमा खातून,अजय गुप्ता आदि दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।