Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चौक में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आगमन एवं प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत डीएम द्वारा किया गया गोरक्षनाथ मंदिर का निरीक्षण

Spread the love

औरंगजेब शेख सह जिला प्रभारी महाराजगंज

साफ संदेश
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जनपद महराजगंज में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा गोरक्षनाथ मंदिर चौक में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पंचायत को मंदिर प्रांगण के समतलीकरण व पौधरोपण का निर्देश दिया। उन्होंने अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा। चौक से सोनाडी देवी मार्ग के मरम्मत व साफ-सफाई संबंधी अवशेष कार्यों को तत्काल पूरा करवाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सोनाडी देवी मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर में बने संत निवास को देखा और संत निवास की साफ-सफाई व अन्य व्यस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मन्दिर कि बाउंड्री वाल के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए फिनिशिंग का कार्य और बेहतर ढंग से कराने के लिए कहा। मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई व उसका समतलीकरण कराने के साथ सुन्दरीकरण कार्यों को जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। यज्ञशाला के सुन्दरीकरण हेतु भी आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने दिग्विजय नाथ बालिका इंटर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान बाउंड्री वॉल के किनारे नाली को ढकवाने के लिए कहा। उन्होंने हेलीपैड के कार्य को देखा और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को हेलीपैड संबंधी कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने छावनी स्थित गौशाला को देखा और वहां पर भी साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने चौक में बन रहे नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय का भी निरीक्षण किया और कार्यालय के सामने बन रहे इंटरलॉकिंग कार्य को देखा और आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने हाई मास्ट तिरंगा लगाने के कार्य का अवलोकन किया और तिरंगा प्लेटफॉर्म से मुख्य मार्ग तक इंटरलॉकिंग करवाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, एसडीएम सदर मो. जशीम, सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य, ईओ चौक दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon