Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निर्दल प्रत्याशी अनवरी बेगम के सर पर जनता ने पहनाई ताज

Spread the love

जल निकासी की समस्या का जल्द होगा निदान : न.पं.अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरुज्जमा अंसारी 

साफ संदेश , संतकबीरनगर ।

निर्दल प्रत्याशी का दिखा दम राजनैतिक पार्टियों को दिया मात
नगर पंचायत चुनाव में बड़े-बड़े राजनीतिक अखाड़े बाज जनपद में पटखनी खा गए। जिसमें नगर पंचायत मगहर का हाल यह रहा कि लोग तमाम कयास लगाते रहे लेकिन निर्दल प्रत्याशी अनवरी बेगम के सर पर ताज पहना दिया गया। नगर पंचायत मगहर में विगत कई वर्षों से समाज सेवा कर रहे नूरुज्जमां अंसारी लोगों के बीच काफी चर्चित हैं। जो नगर वासियों के सुख-दुख के हिस्से में भागीदार बने रहते हैं। वहीं समाजसेवी नूरुज्जमां अंसारी 1995 में प्रथम बार जब सभासद चुने गए तो अपने वार्ड की हर समस्या का समाधान करते गए। जिससे लोगों के बीच एक समाजसेवी जनप्रतिनिधि के रूप में उभरे। उसके बाद सन् 2000 में इन्हें मगहर का चेयरमैन चुना गया। नूरुज्जमां अंसारी के व्यवहार व कुशल कार्य को देखते हुए नगर वासियों ने दोबारा चेयरमैन प्रतिनिधि जो सन 2006 से 2011 तक पत्नी अनवरी बेगम को चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाया। उसके बाद सन 2012 में नूरुज्जमां अंसारी व 2017 में अनवरी बेगम चुनाव हार गए। समाजसेवी नूरुज्जमां अंसारी व अनवरी बेगम चुनाव हारने के बाद भी लगातार नगर पंचायत में लोगों के सुख-दुख के बीच लगे रहे और 2023 में अनवरी बेगम के सर पर ताज हुआ। नूरुज्जमां अंसारी ने बताया कि संगीता वर्मा के कार्यकाल में मूलभूत सुविधाएं न होने से यहां के नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जैसे सबसे बड़ी समस्या नाली की है। जो एकदम जाम की स्थिति में पड़ी है। मौजूदा सरकार होने के बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष ने विकास का कोई कार्य नहीं किया। जो सड़के मेरे कार्यकाल में बनी थी। वही सड़कें रह गई। कोई नया सड़क नगर पंचायत में नहीं बना नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि से मौजूदा सरकार के सापेक्ष कार्य करने के लिए जब पूछा गया तो समाजसेवी नूरुज्जमां अंसारी ने कहा यह नगर पंचायत मेरे साथ-साथ विधायक व सांसद सबका है। जिसकी जिम्मेदारी हम सब की है। हम सब मिलकर कार्य करेंगे तो विकास को और भी गति मिलेगी। बिना किसी राजनीतिक पार्टी के नगर पंचायत में कार्य करता रहूंगा। सभी की जरूरतें पूरी करने का भरपूर प्रयास करूंगा।

   

[horizontal_news]
Right Menu Icon