नाशिक । टू नेशन थ्योरी एक बहुत ही गलत और संकीर्ण सोच वाला विचार था । देश की स्वतंत्रता के पूर्व अंग्रेजो की इसके पीछे की मंशा भारत को सुपर पावर बनने से रोकने की थी जिसे अंग्रेजो ने भांप लिया था । जिसके नतीजे मे भारत – पाकिस्तान का बंटवारा के साथ बीच मे एक दूसरे के प्रति घृणा की भावना उत्पन्न हुई । उक्त बाते स्वीडन मे रहने वाले वरिष्ठ लेखक , पत्रकार , विचारक व राजनीतिक टिप्पणीकार डां इश्तियाक अहमद ने कही ।
एम्स चेरिटेबल ट्रस्ट , भारतीय हितरक्षक सभा , खिदमते खल्क फाउंडेशन , स्पेलियर इंटरनेशनल स्कूल , फैजाने औलिया फाउंडेशन एवं रिलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी द्वारा आयोजित इंडिया पाकिस्तान एण्ड देयर डिफरेंट सोशियो पांलीटिकल और ट्रेजेक्टरीज के ” एक सुझाव , विषय को सम्बोधित कर रहे थे ।
श्री अहमद ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार डां बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा देश को दिये गये संविधान के कारण यहां का लोकतंत्र बहुत मजबूत हुआ है । 1952 से भारत मे सत्ता की स्थापना चुनावो के माध्यम से होती रही है । लेकिन विभाजन के समय पंजाब प्रान्त मे 80 प्रतिशत तक रक्त पात हुआ अंग्रेजो ने जो आग लगाना चाहा था । दोनो देशो के राज नेताओ ने मिलकर उनके गलत नीतियो और दिशा को पूरा कर ही दिया ।
उन्होंने कहा कि कुंभ के मेले मे खोये दो भाईयो की कहानी भले ही भारत पाकिस्तान थी । लेकिन भारत मे आज भी सभी जाति धर्म के लोग है और उनके अलग – अलग सामाजिक धार्मिक रास्ते कल भी न्याय पूर्ण थे और आज भी है और आगे भी रहेंगे । धर्म के नाम पर बना पाकिस्तान देश आज बहुत जर्जर और कमजोर हो चला है वही दूसरी तरफ अनेको संस्कृतियो को समेटे हुए भारत लोकतंत्र के प्रचंड ताकत का एहसास करा रहा है । उन्होंने कहा कि कोई भी देश हो शिक्षा से ही महान बनता है । इसलिए ज्यादा से ज्यादा स्कूल और कॉलेज खोले जाने चाहिए । दरम्यान पूछे गये लोगो के सवालो का बड़ी मजबूती के साथ जवाब दिया ।
उन्होंने बताया की आज भारत का शिक्षा स्तर 82% तक पहुँच चुका है जबकी कट्टर धार्मिक देश पाकिस्तान अभी 60% भी नही पहुँचा है , जबकि वहाँ पर शिक्षित का मतलब सिर्फ दस्तखत करना भी माना जाता है ।
इस अवसर पर प्रेम की जिन्दगी की महत्ता मे सिंगर सरस्वती मोहिते ” ले देके अपने पास फकत इक जिन्दगी तो है और उजाला आ रहा है ” गीत के माध्यम से भाईचारे सद्भावना को बढ़ावा देने का अथक प्रयास किया गया ।
इस अवसर पर रिलेक्सो कम्पनी निदेशक अबदुल्लाह खान , नेशनल मोटिवेशन ट्रेनर किरण मोहिते , एम्स ट्रस्ट चेयरमैन पटेल सर , अजमल , स्पेलियर स्कूल प्रधानाध्यापक सचिन जोशी , खिदमते खल्क चेयरमैन मौलाना सलीम , एडवोकेट काजी सर सहित तमाम स्कूलो के प्रधानाध्यापक , मुक्ता मोहिते , गजल खान , तंजिला खान आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित