साफ संदेश कुशीनगर ।
कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा में साईं हास्पिटल में आपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ प्रबंधक को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित पक्ष के तहरीर पर हॉस्पिटल प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी। कुशीनगर जिले के डिप्टी सीएमओ आर डी कुशवाहा के निर्देशानुसार साई हास्पिटल को अग्रिम कार्यवाही करते हुए हास्पिटल को सील किया गया। घटना नेबुआ नौरंगीया थाना क्षेत्र के कोटवा स्थित साई हास्पिटल की है।
महराजगंज जिले के मटीयरवा की पुष्पा को प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर परिजन उसे घुघली पीएचसी में भर्ती कराये। जहां उसकी हालत खराब देख उसे महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार इसी दौरान पीएचसी पर ही उन्हें दो दलाल मिल गये। जो उनको अपने झांसे में लेकर कोटवा स्थित प्राईवेट साई हास्पिटल ले गए। जहां आपरेशन से एक बच्चा पैदा हुआ। लेकिन खून का अधिक श्राव होने से प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल के कर्मी प्रसूता के परिजनों को इसकी सूचना दिए बिना एम्बुलेंस से मृतका को गोरखपुर ले गये। जहां एक अस्पताल से पांच सौ मीटर पर ही प्रसूता को एम्बुलेंस से सड़क पर उतार कर फरार हो गए।
प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा।
सड़क के किनारे पड़ा मिला शव
कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धरनीपट्टी निवासी अवधेश कुशवाहा की पुत्री पुष्पा की शादी महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के मटियरवा निवासी चन्दन से हुई है। जिन्होंने पूरी घटना के बारे में बताते हुए चंदन के पिता अकलू ने कहा कि साई अस्पताल से जब हम एम्बुलेंस का पीछा कर रहे थे। तब पुष्पा का शव सड़क के किनारे पड़ा देखा। उसे गाड़ी में रखकर वापस कोटवा ले आए।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं