साफ संदेश
कुशीनगर
इमरान अहमद
कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत ग्रामसभा सौरहां बुजुर्ग के टोला पिपरपति में बुधवार सुबह लगभग 10:30 बजे रामाश्रय साहनी के घर पर अज्ञात कारणों से आग लगी, ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग झोंपड़ी को अपने आगोश में ले लिया जिसके कारण घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया ।रामाश्रय अपनी पुत्री की शादी पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान किये थे। जो विगत दिनों अपने तीन बच्चो साथ मायके आयी थी। जिसका 5 वर्षीय बालक चन्दन की झुलस कर मौत हो गई ,ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया जब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था, सुचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी नेबुआ नौरंगिया अतुल कुमार श्रीवास्तव अपने हमराहीयो संग मौजूद रहे। साथ ही खड्डा विधायक विवेकानंद पांडे मौके पर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।सुचना पाकर मौके पर पहुचे एसडीएम पड़रौना नायब तहसीलदार पड़रौना, नायब तहसीलदार कोटवा,हल्का लेखपाल पंकज साहा तथा अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधाएं एवं आपदा राहत कोष का आश्वासन दिया। एसडीएम पडरौना महात्मा सिंह ने हल्का कोटेदार रामकृपाल यादव को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मृतक बालक(चन्दन) उम्र 5 वर्ष के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित