Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चार गांवो में अज्ञात कारणों से लगे आग में सैकड़ो रिहायसी घर जलकर खाक

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में बुधवार को अलग अलग चार गांवो में लगे भीषण आग से सैकड़ो रिहायसी घर सहित उसमे रखा गया लाखों रुपये का कीमती सामान भी जलकर खाक हो गया है। इस आगजनी की घटना में आग के विकराल रूप को देखकर पूरे गांव में चीख-पुकार मच गया था। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मसक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। रिहायसी घरों में आग लगने से घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। चारो गांवो में आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो रहा है।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लिए बुधवार का दिन काफी मनहूस रहा है। इस क्षेत्र के चार गांवो में अज्ञात कारणों से लगे आग ने हरिजन बस्तियों में भीषण कहर ढाया है। जिससे घरों के अंदर रखा गया राशन सहित गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
स्थानीय थानाक्षेत्र के सौरहा खुर्द गांव में सुबह के दस बजे के करीब रामाश्रय के घर मे लगे आग से सारा सामान जलकर खाक हो गया था। अपने माँ के साथ मामा के घर आये पांच वर्षीय चन्दन की भी आग में झुलसकर मौत हो गयी है। मौके पर पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष ने कागजी कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया।
पिपरपाती ग्रामसभा के भीमल छपरा टोला में दोपहर के 12बजे लगे आग से करीब 35 रिहायसी घर और उसमे झुलसकर दो कीमती भैसों की मौत हो गयी है।
जुड़ा छपरा गांव के निर्मल पट्टी टोला में दोपहर के 12:40बजे लगी आग में करीब 55 घर और दर्जनों मुर्गा सहित 6 बकरियों की जलकर मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि इस भीषण आगजनी में एक अधेड़, दो मासूमो और दो भैसों की झुलसने की भी खबर मिल रही है।
स्थानीय थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पाण्डेय छपरा टोला में प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित पांच झोपड़ियों जिसमे जानवरो के लिए भूसा और खाना बनाने के लिए जलावन रखा गया था। अज्ञात कारणों से लगी उस आग में जलकर वह झोपड़ी भी खाक हो गयी है। इस आगजनी की घटना में आग का विकराल रूप देखते हुए पूरे गांव में कोहराम मच गया था। गांव के लोगों ने मिलकर किसी तरह से काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जब तक फायर विग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती घर में रखा गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया। चारो आगजनी की घटना में आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon